गया: भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस द्वारा पकड़े गये तीन दलालों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गुरारू, बेलागंज व मुफस्सिल थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा सात, आठ, नौ व 10 के तहत गुरारू थाना क्षेत्र के बरमा गांव के रहनेवाले सुबोध कुमार वर्मा, बेलागंज थाना क्षेत्र के कुरीसराय गांव के रहनेवाले उदय पासवान और मुफस्सिल थाने के बाराडीह गांव के रहनेवाले संजय प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन तीनों से पूछताछ कर पटना स्थित निगरानी विभाग की स्पेशल कोर्ट में पेश करने के लिए पटना भेज दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) संबंधित क्षेत्र के डीएसपी रैंक के अधिकारी करते हैं.
इस मामले में सुबोध कुमार वर्मा के विरुद्ध गुरारू थाने में दर्ज मामले की जांच टिकारी के डीएसपी तनवीर अहमद, उदय पासवान के विरुद्ध बेलागंज थाने में दर्ज मामले की जांच डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार और संजय प्रसाद के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में दर्ज मामले की जांच वजीरगंज कैंप के डीएसपी मदन कुमार आनंद करेंगे.