10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक सह पर अवैध निर्माण

कोलकाता: महानगर में स्थानीय नेताओं की शह पर अवैध निर्माण और किसी की जमीन जबर्दस्ती कब्जा कर लेना अब आम बात हो गयी है. ताजा मिसाल महानगर के बेहला इलाके के 153 नंबर नफर चंद्र दास रोड की है. यहां प्रतीक्षा नाम की एक इमारत है. जहां कुछ लोगों ने इमारत की दीवार तोड़ कर […]

कोलकाता: महानगर में स्थानीय नेताओं की शह पर अवैध निर्माण और किसी की जमीन जबर्दस्ती कब्जा कर लेना अब आम बात हो गयी है. ताजा मिसाल महानगर के बेहला इलाके के 153 नंबर नफर चंद्र दास रोड की है. यहां प्रतीक्षा नाम की एक इमारत है.

जहां कुछ लोगों ने इमारत की दीवार तोड़ कर परिसर के अंदर की खाली जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है.

दरअसल इमारत में रहनेवाले लोग जब पुलिस को इसकी सूचना देकर कार्रवाई करने की फरियाद किये तो पुलिस कार्रवाई करने की वजाय फरियादी को अदालत से आदेश लाने की नसीहत दे रही है. पुलिस के इस रवैये से यहां रह रहे लोग डरे और सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिनदहाड़े किसी दूसरे की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे लोगों को सत्ताधारी दल के कुछ स्थानीय नेताओं का समर्थन हासिल है. जिसके कारण पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है .

प्रतीक्षा बिल्डिंग में रह रहे लोगों को अब अपनी सुरक्षा का खतरा सता रहा है. लोग सहमे हुए हैं. उन्हें यह डर सता रहा है कि अगर किसी काम के सिलसिले में वह घर से बाहर गये और अपराधी उनके घर पर कब्जा कर लेते हैं तो उस परिस्थिति में वह क्या करेंगे. पुलिस का रवैया देख कर उनका पुलिस पर से भी भरोसा खत्म हो गया है. चूंकि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने की बजाय पीड़ित को कोर्ट का रास्ता दिखाने में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है. लिहाजा लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वो फरियाद लेकर जाएं तो जाएं कहां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें