जमशेदपुर: जमशेदपुर के वाहन प्रेमियों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. हर साल की तरह इस बार भी शहरवासियों को वाहनों के लेटेस्ट मॉडलों से रू-ब-रू कराने के लिए‘प्रभात खबर ऑटो शो-2014’ आम बागान मैदान, साकची में शुक्रवार से शुरू होने जा रहा रहा है. यह शो 24 से 26 जनवरी तक तीन दिनों तक चलेगा. ऑटो शो को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
प्रभात खबर की ओर से शहर में आयोजित हो रहे इस ऑटो शो में दोपहिया, चार पहिया व भारी वाहन के साथ करीब दो दर्जन कंपनियां एवं एजेंसियां अपने उत्पादों के साथ हिस्सा ले रही हैं.
इसका उद्घाटन सेल्स टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर रंजन सिन्हा करेंगे. इस ऑटो शो में एक ही जगह विभिन्न कंपनियों के टू-व्हीलर एवं फोर -व्हीलर गाड़ियों के बारे में अद्यतन जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. लोगों को यहां वाहनों के बारे में न सिर्फ जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी बल्कि यहां से गाड़ियों की खरीदारी भी की जा सकती है. शो में आने वाले लोगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. यह शो सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा.