रांची: पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए सिपाही नवनीत तिवारी (वर्तमान में निलंबित) को जिम्मेवार ठहराया है.
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने इससे संबंधित एक रिपोर्ट तैयार की 77है. रिपोर्ट में स्पेशल ब्रांच के एसपी ने लिखा है कि पूर्व में विशेष शाखा में पदस्थापित पुलिस नवनीत तिवारी द्वारा 23 नवंबर की रात हजारीबाग के पीएचइडी गेस्ट हाउस से दो एके- 47, नाइन एमएम की पिस्टल और कारतूस गायब कर दिया गया. जांच में पाया कि मंत्री की सुरक्षा में तैनात होने के बजाय वह पूर्व से फरार था.
मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों ने रात्रि विश्रम के दौरान संतरी डय़ूटी में भी किसी को नहीं लगाया था. इससे स्पष्ट है कि मंत्री की सुरक्षा की सुरक्षा के दौरान सिपाही ने लापरवाही बरती है. स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट तैयार कर सभी जिलों के एसएसपी/ एसपी के पास भेज दिया है, ताकि भविष्य में किसी मंत्री की सुरक्षा तैनात सुरक्षाकर्मी इस तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये.
क्या है स्पेशल ब्रांच का निर्देश
जब किसी मंत्री का परिभ्रमण कार्यक्रम हो और रात में मंत्री को विश्रम करने की आवश्यकता हो, तब उनके साथ सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को उसी आवासीय परिसर में ठहराने की व्यवस्था की जाये, ताकि मंत्री को पूरी सुरक्षा मिल सकें.
जिला के एसपी सुरक्षाकर्मियों के क्रिया-कलाप का इंस्पेक्टर और डीएसपी औचक निरीक्षण करें. निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मी का क्रिया-कलाप संदिग्ध पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई के लिए जिला के एसपी या कमांडेंट के पास रिपोर्ट करें.
किसी मंत्री या वीआइपी के परिभ्रमण कार्यक्रम की सूचना पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच, वीआइपी सिक्यूरिटी मॉनिटरिंग सेल या कंट्रोल रूम में दें, ताकि जरूरत के हिसाब से संबंधित माननीय को सुरक्षा प्रदान की जा सकें.