17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइएल : लीग से पटरी पर आयेगी भारतीय हॉकी

रांची : हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) से भारतीय हॉकी एक बार फिर अपने पुराने मुकाम को हासिल कर सकती है. विभिन्न देशों के ओलिंपियनों और स्टार हॉकी खिलाड़ियों की संगत से भारतीय हॉकी की स्थिति बदल सकती है और पटरी पर आ सकती है. गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू होटल रेडिशन ब्लू में […]

रांची : हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) से भारतीय हॉकी एक बार फिर अपने पुराने मुकाम को हासिल कर सकती है. विभिन्न देशों के ओलिंपियनों और स्टार हॉकी खिलाड़ियों की संगत से भारतीय हॉकी की स्थिति बदल सकती है और पटरी पर आ सकती है.

गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. वह एचआइएल के पहले संस्करण की चैंपियन टीम रांची राइनोज को समर्पित कॉफी टेबल बुक वेनि विदि विसी का विमोचन करने रांची आये थे. वेनि विदि विसी पुस्तक की शीर्षक है, जो लैटिन भाषा में है, जिसका अर्थ वे आये, उन्होंने देखा और जीत हासिल की है.

सिद्धू ने कहा कि हॉकी उनका पहला प्यार रहा है और वे बचपन में स्कूल से क्लासेस छोड़ कर अजीतपाल सिंह और सुरजीत सिंह को हॉकी खेलते देखने जाया करते थे. इस कारण कक्षा नौ में उन्हें तीन दिन के लिए सस्पेंड भी किया गया था. एचआइएल के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें विदेशी खिलाड़ियों के खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को उनकी तकनीक और शैली सीखने में मदद मिली है. रांची राइनोज के बारे में सिद्धू ने कहा कि यह चैंपियन टीम है और हर देश में रांची राइनोज जैसी टीम नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मैं रांची राइनोज टीम और इसके खिलाड़ियों का फैन हूं. राइनोज को देख कर नस-नस में हॉकी दौड़ने लगती है.

* सर्वव्यापी हैं धौनी

नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के कप्तान एमएस धौनी को सर्वव्यापी बताया. उन्होंने कहा, ही इज ऑल इन वन. करीब आधा घंटा वह पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की जम कर तारीफ की.

* सिद्धू को हॉकी स्टिक देकर किया सम्मानित

रांची राइनोज के पुस्तक के विमोचन पर रांची पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू टीम की ओर से हॉकी स्टिक देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले उनका स्वागत टीम की सह मालकिन दीया चौहान ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया. इसके बाद टीम के सह मालिक विक्रम जैन ने सिद्धू को हॉकी स्टिक देकर सम्मानित किया. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे.

* पहले दिन सिर्फ 250 टिकट बिके

26 जनवरी को होनेवाले रांची राइनोज के पहले मैच के लिए टिकटों की बिक्री गुरुवार को शुरू हो गयी. पहले दिन स्टेडियम में बने काउंटर से सिर्फ 250 टिकट बिके. टिकट बिक्री के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन आउटलेट्स बनाये गये हैं, जहां से गुरुवार से टिकटों की बिक्री शुरू की जानी थी, लेकिन इन आउटलेट्स में टिकट नहीं पहुंच पाने के कारण टिकटों की बिक्री नहीं हो सकी. शुक्रवार को 26 और 27 जनवरी को होनेवाले मैच के टिकटों की बिक्री की जायेगी. यह जानकारी टीम के सह मालिक विक्रम जैन ने दी.

* खिलाड़ियों ने खूब की मस्ती

संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को चार बजे बुला लिया गया था, लेकिन मुख्य अतिथि नवजोत सिंह सिद्धू को आने में थोड़ी देर हुई. इस दौरान रांची राइनोज के सभी खिलाड़ी पहुंच गये और मस्ती करने लगे. वह अपने मोबाइल फोन से मीडियाकर्मियों की तसवीरें उतारने में मशगुल थे.

* राइनोज ने सुबह में किया अभ्यास

इस बीच रांची राइनोज के खिलाड़ियों ने गुरुवार को भी अभ्यास किया. गुरुवार को टीम के खिलाड़ियों ने सुबह के सत्र में जम कर पसीना बहाया. पेनाल्टी कॉर्नर पर वे लगातार काम करते दिखे. उधर एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में तैयारी संबंधी कार्य भी लगभग पूरा हो चला है. पूरे स्टेडियम में एचआइएल और रांची राइनोज के होर्डिंग्स लग चुके हैं. पिछले वर्ष स्टेडियम के वेस्ट स्टैंड के अपर टीयर में बैठनेवाले दर्शकों को बाथरूम को लेकर थोड़ी परेशानी हुई थी, इसे देखते हुए इस वर्ष वहां छह बाथरूमों को निर्माण कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें