नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के प्रमुख मुद्दे पर जल्द फैसले की चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुवार को विचार विमर्श किया.
सोनिया ने जिन नेताओं से विमर्श किया उनमें केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे और रक्षा मंत्री एके एंटनी शामिल हैं. यह मुलाकात ऐसे दिन हुई जब आंध्रप्रदेश विधानसभा को मसौदा तेलंगाना विधेयक पर चर्चा करने के लिए सात दिन और दिए गए.
विचार विमर्श में जो नेता मौजूद थे उनमें गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंज, जयराम रमेश और कांग्रेस प्रमुख के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल शामिल थे. एंटनी उस समिति के प्रमुख हैं जिसे गठबंधन का मुद्दा निबटाना है.