बिजली बिल वसूलने आये थे फ्रेंचाइजी के लोग
सिमरिया : चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित बगरा चौक और पिपराडीह के बिजली उपभोक्ताओं ने गुरुवार को बिजली बिल वसूलने आये लोगों को बंधक बना लिया. जिन्हें बंधक बनाया गया, उनमें झारखंड सेवा मंडल की फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष अर्जुन साव, विकास त्रिवेदी, ममता कुमारी और नीतू कुमारी शामिल हैं.
ग्रामीणों ने सभी को दिन के 11 बजे से तीन बजे तक करीब चार घंटे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का कहना था कि 18 जुलाई 1999 से 2008 तक बिना बिजली का उपयोग किये सूद के साथ बिल भेज दिया गया. ये सरासर गलत है.
बाद में बिजली बिल माफ करने और संशोधन कर बिल भेजने के आश्वासन के बाद उपभोक्ताओं ने फ्रेंचाइजी के सदस्यों को मुक्त किया. प्रखंड के उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर संशोधित बिजली बिल नहीं भेजा गया, तो सभी आंदोलन करेंग़े.