रामगढ़ : बिजुलिया तालाब रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को प्रारंभ हुआ. गुरुवार को दादीजी का मेहंदी उत्सव मनाया गया. शाम में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर के भजन गायक मनोज शर्मा, कुमारी ज्योति व उनके दल के कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया. दादी जी का दरबार सजाया गया. मेहंदी उत्सव में दादीजी के हाथों में मेहंदी मंजू अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल, सुमन गोयल व अनिता शर्मा ने लगाया.
24 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से सुहागिन महिलाओं द्वारा मंगला पाठ किया जायेगा. मंगला पाठ जमशेदपुर के संतोष शर्मा व उनके दल द्वारा कराया जायेगा. मंगला पाठ के बाद दादीजी की आरती की जायेगी. इसके बाद दादीजी को छप्पन भोग चढ़ाया जायेगा.