भगवानपुर. पटना साहिब ग्रुप ऑफ द इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले 17 जनवरी को घटी घटना को लेकर बुधवार से कॉलेज गेट पर शुरू हुआ छात्रों का आमरण अनशन गुरुवार को भी जारी है. आमरण अनशन में छात्र मिहिर कुमार ठाकुर, पंकज कुमार, राहुल कुमार, कौशल कुमार,अरुण कुमार,राहुल पांडेय, अमित सिंह, सिद्धार्थ कुमार, कुंदन कुमार,रौशन कुमार सहित अन्य छात्र शामिल हैं. अनशन पर बैठे छात्रों ने कहा कि प्रबंधन के निदेशक एस एल यादव समस्या का समाधान नहीं चाहते हैं.नतीजतन कोई सार्थक बातें नहीं हो रही हैं. छात्रों ने कहा कि जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है और हम लोगों पर प्राचार्य द्वारा किये गये झूठा मुकदमा वापस नहीं ली जाती है. तब तक अनशन जारी रहेगा. इधर वर्तमान प्राचार्य ने कहा कि छात्रों की सभी मांगे मान ली गयी है फिर भी छात्र अपने जिद पर अड़े हैं. किंतु अनशन कारियों का कहना है कि हम लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की बातें प्रशासन सहित उपस्थित सभी लोगों ने देखी है. जिसमें प्रबंधन द्वारा निर्ममता पूर्वक प्राचार्य कक्ष में बंद कर पिटाई की गयी. प्रबंधन द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा मनगढ़ंत है इस लिए वो झूठा मुकदमा वापस ले इसके बदले हम लोग के साथ घटित घटना में दर्ज करायी गयी मामला वापस लेने का दबाव न बनाएं. अनशन कारी छात्रों का कहना है कि निदेशक एस एल यादव ने बातें अनशन स्थल पर आकर करें और घटना में शामिल कर्मी पी के सिंह, जितेंद्र सिंह, बाल मुकुंद , विजय पासवान सहित नामजद अभियुक्तों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी. हमारी अनशन जारी रहेगी. हालांकि प्रबंधन द्वारा फार्म भरने से वंचित रहे छात्रों का बुधवार को फार्म भरवाया गया है. समय बीतने के कारण अनशन कारी छात्रों की हालत गिरती जा रही है. गुरुवार को अनशन स्थल कॉलेज गेट पर ही होने के कारण प्राचार्य सहित कॉलेज कर्मी अपनी गाड़ी कॉलेज के बाहर ही छोड़ कर कॉलेज में कार्यो को निबटाया. समाचार प्रेषण तक अनशनकारी छात्र अनशन स्थल पर ही जमे हुए हैं.
इंजीनियरिंग के छात्रों का अनशन जारी
भगवानपुर. पटना साहिब ग्रुप ऑफ द इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले 17 जनवरी को घटी घटना को लेकर बुधवार से कॉलेज गेट पर शुरू हुआ छात्रों का आमरण अनशन गुरुवार को भी जारी है. आमरण अनशन में छात्र मिहिर कुमार ठाकुर, पंकज कुमार, राहुल कुमार, कौशल कुमार,अरुण कुमार,राहुल पांडेय, अमित सिंह, सिद्धार्थ कुमार, कुंदन कुमार,रौशन कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement