25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने कहा, गुजरात मॉडल को दूसरे राज्यों में लागू नहीं करें

नयी दिल्ली: उत्तरप्रदेश को गुजरात में बदलने के नरेन्द्र मोदी के वादे की कांग्रेस ने आज तीखी आलोचना की और इसे 2002 के गोधरा बाद के दंगे से जोड़ते हुए चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उनसे करबद्ध आग्रह करेंगे कि […]

नयी दिल्ली: उत्तरप्रदेश को गुजरात में बदलने के नरेन्द्र मोदी के वादे की कांग्रेस ने आज तीखी आलोचना की और इसे 2002 के गोधरा बाद के दंगे से जोड़ते हुए चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उनसे करबद्ध आग्रह करेंगे कि गुजरात सरकार की नीति, रुख और मानसिकता को दूसरे राज्यों में नहीं दोहराएं अन्यथा विकास, सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारा खत्म हो जाएगा.’’ गोरखपुर में मोदी के भाषण पर उन्होंने कहा कि मोदी को समझना चाहिए कि राष्ट्र निर्माण राजनीतिक कीचड़ उछालने से नहीं होता. मोदी ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि इनका ‘‘एक ही मास्टर’’ है और उनका इशारा संभवत: उत्तरप्रदेश के दोनों दलों द्वारा कांग्रेस सरकार को समर्थन से था.

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक विरोधियों या दलों को मुहावरे के माध्यम से नीचा दिखाना देशहित में नहीं है. मोदी की पुरानी आदत है कि वह राजनीतिक विरोधियों पर कटाक्ष करते हैं. इसके बजाए उन्हें ठोस कार्यक्रम पेश करने चाहिए.’’ गुजरात पहुंचते ही रेल यात्रियों के सुरक्षित महसूस करने की मोदी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘जहां तक रेलगाड़ियों के उत्तरप्रदेश से गुजरने या गुजरात पहुंचने की बात है तो मेरा मानना है कि देश उस रेलगाड़ी को नहीं भूला है जो अयोध्या से चली थी और गुजरात पहुंची तो क्या हुआ था और इसके बाद के घटनाक्रम से सब अवगत हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें