धनबाद: कोयलांचल में कारोबारी व वीआइपी लोगों की सूची पुलिस तैयार कर रही है. वैसे लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है जिनके अपहरण व कोई अप्रिय वारदात की आशंका है.
थाना स्तर पर ऐसे लोगों के लिए सुरक्षात्मक उपाय किये जायेंगे. एसपी हेमंत टोप्पो ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के थानेदारों को इस आशय का निर्देश दिया है. आदेश के आलोक में गोपनीय तरीके से इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. थाना क्षेत्र के बड़े कारोबारी, पैसे वालों की पहचान की जा रही है. क्या कारोबार है, कहां जाना-आना लगा रहता है. सुरक्षा किस स्तर पर जरूरी है. वैसे थाना स्तर पर यह भी ब्योरा जुटाया जा रहा है कि पूर्व में अपराधियों के टारगेट में कौन-कौन कारोबारी व पैसे वाले रहे हैं.
मालखाना का प्रभार सौंपे
एसपी ने जिले में तीन वर्ष से ज्यादा समय से पोस्टेड थानेदारों, जिनका चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले से बाहर तबादला होने वाला है, को मालखाना का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है. मालखाना का प्रभार वैसे कनीय पदाधिकारियों को सौंपा जायेगा जिनका कार्यकाल जिले में तीन वर्ष नहीं हुआ है.
वैसे एएसआइ जिनका जिले से बाहर तबादला हो गया है उन्हें केस का प्रभार नहीं देने और लंबित कांडों की डायरी लिखवाने को कहा गया है. जिन एएसआइ ने कांडों का फाइनल फार्म कोर्ट में समर्पित नहीं किया है उन्हें नो डय़ूज सर्टिफिकेट नहीं देने का आदेश थानेदारों को दिया गया है.