रांची: सदर थाना क्षेत्र स्थित खटंगा बस्ती में झामुमो के यूथ विंग के केंद्रीय सचिव मुन्ना चेतन कच्छप सहित तीन लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना बुधवार रात करीब नौ बजे की है.
जिन्हें गोली मारी गयी उनमें आरटीसी स्कूल के शिक्षक विजय कुमार और शेखर महतो भी शामिल हैं. तीनों को उनके दोस्तों ने रिम्स में भरती कराया. मुन्ना चेतन कच्छप की स्थिति गंभीर है. सूचना मिलने के बाद रात करीब 11 बजे पुलिस खटंगा बस्ती पहुंची. पुलिस इस घटना को जमीन विवाद से जोड़ कर देख रही है.
दोस्त के घर पार्टी में गये थे सभी : झामुमो महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने रिम्स में बताया : पार्टी की ओर से गेतलसूत में पिकनिक का आयोजन किया गया था. मुन्ना चेतन कच्छप अपने दोस्तों के साथ वहां गया था. लौटने के बाद खटंगा बस्ती निवासी पप्पू, शेखर, सुरेश, विजय महतो, कुशेंद्र और सुरेंद्र के साथ मुन्ना कच्छप सफारी कार से होटवार स्थित अपने एक मित्र के घर पार्टी में पहुंचा था.
पार्टी से लौटने के क्रम में सभी खंटगा बस्ती में पप्पू के घर के बाहर रुके थे. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि घायल शेखर महतो ने कहा कि एक ही व्यक्ति ने हमला किया था. गोली चलाने के बाद वह पैदल ही भाग निकला. घटना के बाद दोस्तों ने तीनों को रिम्स पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य सहित अन्य लोग भी रिम्स पहुंचे.
जमीन या लड़की विवाद हमला का कारण
पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में दो बातें सामने आयी है. पुलिस के अनुसार या तो जमीन विवाद के कारण गोली चलायी गयी है या फिर लड़की के कारण घटना घटी है. पुलिस इन दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
‘‘मामले की जांच चल रही है. पुलिस को कुछ बिंदुओं पर अहम सुराग मिले है. लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
मनोज रतन चौथे, सिटी एसपी, रांची
‘‘अपराधियों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है. पुलिस अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे. अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो.
विनोद पांडेय, केंद्रीय महासचिव, झामुमो