दानापुर: पुलिस ने मंगलवार की देर रात बस पड़ाव-पीपा पुल मार्ग पर अपराध की योजना बनाते हुए दो मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को पिस्तौल, दो करतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया़ बदमाशों ने पुलिस को देख कर फायरिंग भी की़ इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया, पर दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गय़े. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि देर रात में बस पड़ाव स्थित पीपा पुल मार्ग पर कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे. सभी अपराधी दो बाइकों पर सवार थे.
पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लग़े इसके बाद गश्ती दल ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को पेठिया बाजार से पकड़ लिया, पर दो अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गय़े पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों में बिट्ट सोनी डीएवी हाइस्कूल के पास का निवासी है. इसके पास से पिस्तौल , दो करतूस व एक खोखा बरामद हुआ है. इनके अलावा सुजीत कुमार पेठिया बाजार व गुंजन कुमार सदर बाजार का निवासी है, जबकि मुन्ना व पप्पू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सेक्टर प्रभारी मुकेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. बिट्ट सोने-चांदी की दुकान में काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि बस पड़ाव पर टेंपो चालक से झगड़ा हो गया था़.
इसी बात को लेकर अपने दोस्तों के साथ हथियार के साथ टेंपोचालक को मारने के लिए बस पड़ाव गया था और दहशत पैदा करने के लिए गोली भी चलायी थी. सुजीत किराना दुकान में काम करता है और गुंजन ने मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ दी है. छापेमारी दल में के दारोगा सुजीत कुमार सिन्हा , शशि भूषण, राजेश कुमार व दीपक कुमार शामिल थे.