सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड की नौवाबाखर पंचायत के हांसा गांव में मंगलवार की रात चोरी के आरोप में थरबिटिया निवासी रंजीत सादा की आंखों में तेजाब डालने का मामला सामने आया है. हांसा गांव के रामनंदन यादव ने रंजीत व उसके चार साथियों पर चोरी करने की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जबकि घायल रंजीत के पिता चंदर सादा के बयान पर भी मामला दर्ज किया गया है.
रामनंदन ने बताया कि चोरी करने आये रंजीत की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, उसकी आंखों में तेजाब नहीं डाला गया है. जबकि, चंदर का कहना है कि रंजीत रामनंदन के ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था. बकाया मांगने के लिए उनके घर गया था, जहां उसकी पिटाई की गयी और आंखों में तेजाब डाल दिया गया.
पुलिस ने रंजीत को हिरासत में ले लिया है. उसकी स्थिति गंभीर देख डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के रामनंदन यादव, विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.