चाईबासा : उत्पाद विभाग ने चाईबासा डेकासाई से जमशेदपुर से टाटा सुमो में लाया गया एक लाख रुपये मूल्य की तीस पेटी विदेशी अवैध शराब बुधवार को जब्त कर लिया. उत्पाद अधिकारियों ने टाटा सूमो के चालक राकेश लोहार के साथ टाटा सूमो में सवार मेघना सरदार को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों जमशेदपुर के निवासी है. शराब जमशेदुपर के मानगो स्थित बस स्टैंड के पास की एक दुकान से लायी गयी थी. शराब की पेटियों को चाईबासा के कारू साह के यहां उतारा जाना था. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वाहन जमशेदपुर के मंडल का है.
उत्पाद विभाग का अनुमान है कि मंडल ही जमशेदपुर से शराब की अवैध सप्लाई करता है. छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक अजय कुमार तथा पुलिस टीम शामिल थी. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के साथ चाईबासा के कारू दास पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.