भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड की जवाहर नगर पंचायत में 13 वीं वित्त योजना से बालो साव की चक्की दुकान से लेकर कैलाश गुप्ता के घर तक बन रहे ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पंचायत के आठ वार्ड सदस्यों ने पतरातू बीडीओ से लिखित शिकायत की है.
सदस्यों ने कहा है कि उक्त योजना को कार्यकारिणी में पारित नहीं कराया गया है. इसके लिए आम सभा भी नहीं करायी गयी. कार्य भी गुणवत्ता के अनुरूप नहीं हो रहा है. बीडीओ से मामले की जांच करते हुए कार्य पर रोक लगाने की मांग की गयी है.
शिकायत पत्र में उप मुखिया शंकर मांझी, वार्ड सदस्य संजय कुमार अग्रवाल, जीतनी देवी, संगीता देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, कौशल्या देवी व बेबी खातून के हस्ताक्षर हैं. दूसरी ओर, इस मामले पर पंचायत सेवक सुशील दुबे ने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं.