मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने आज यहां बुल्गारियाई स्टार ग्रिगोर दिमित्रोव की बड़ी चुनौती से पार पाते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनायी जबकि महिलाओं में बेलारुस की दूसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका उलटफेर का शिकार बनी.
पोलैंड की पांचवीं वरीय एग्निस्का राद्वांस्का ने क्वार्टरफाइनल में दो बार की गत चैम्पियन अजारेंका को 6 . 1 , 5 . 7 , 6 . 0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस तरह अब तक सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा की हार से महिला वर्ग से तीन शीर्ष वरीय खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गयी हैं.
13 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने तीन घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 22वें वरीय दिमित्रोव को 3 . 6 , 7 . 6 :7-3:, 7 . 6 :9-7:, 6 . 2 से पराजित किया. अब वह रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिये एंडी र्मे और 17 बार के ग्रैंडस्लैच चैम्पियन रोजर फेडरर के बीच आज रात होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे.