नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि यह ‘‘विरोधाभासी’’ है कि वह बुलेट ट्रेनों की शुरुआत की बात करते हैं और भारत के प्रति अपना ‘‘विजन’’ जाहिर करते हैं पर बीटी बैंगन का विरोध करते हैं. पूर्व पर्यावरण मंत्री रमेश ने कहा कि बीटी बैंगन को लेकर मोदी का विरोध उन्हें हैरतअंगेज लगा था क्योंकि गुजरात में बीटी कपास का प्रयोग असाधारण रुप से सफल रहा था.
ग्रामीण विकास मंत्री रमेश ने कहा, ‘‘इस बहस में मुङो आश्चर्य की बात यह लगी कि जो शख्स :मोदी: बुलेट ट्रेन की शुरुआत करना चाहता है…नए भारत के प्रति अपने विजन के बारे में बताता है..जिसके राज्य में बीटी कपास का प्रयोग सफल रहा है..वह बीटी बैंगन के खिलाफ है. मैं इसे पूरी तरह विरोधाभासी समझता हूं.’’ रमेश भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी द्वारा रविवार को दिए गए उनके उस भाषण का हवाला दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वह देश भर में बुलेट ट्रेन की शुरुआत करेंगे और विकास के लिए कई अन्य कदम उठाएंगे.