जमशेदपुर: शहर की 31 कंपनियों को आयकर विभाग ने नोटिस दिया है. इन कंपनियों द्वारा कम टैक्स का डिडक्शन किया गया है. आयकर विभाग के आय स्त्रोत पर कर की जो कटौती (टीडीएस) की गयी है, उसमें काफी कमी है या मिस मैच की शिकायत है. विभाग ने कंपनियों को इसका कारण पूछा है तथा इन शिकायतों को दूर करने को कहा है. जानकारी के मुताबिक ठेकेदारों या फिर वेतनभोगी कर्मचारियों के मद में कर की कटौती की जानी थी, जिसमें कमी की गयी है. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एसीसी सीमेंट व अन्य कंपनियों को नोटिस दिया गया है, जो कोल्हान में स्थित है.
टीडीएस कटौती में बैंकों का प्रदर्शन औसत : टीडीएस की कटौती में बैंकों का प्रदर्शन औसत पाया गया है. बैंकों की ओर से भी टीडीएस कटौती में काफी गलतियां रही हैं, जिसे दुरुस्त करने का दबाव बनाया गया है.
72 फीसदी वसूली : बताया गया है कि टीडीएस सेक्शन की वसूली का पूरे साल भर के लक्ष्य 761 करोड़ रुपये के विपरीत विभाग ने 72 फीसदी की वसूली की है. कुल 547 करोड़ रुपये की वसूली लक्ष्य को हासिल किया है.
झारखंड ग्रामीण बैंक का सर्वे : आयकर विभाग के टीडीएस सेक्शन ने झारखंड ग्रामीण बैंक का सर्वे किया जिसमें टीडीएस वसूली में गलती पायी गयी है, जिसे लेकर कई दस्तावेज विभाग ने लिये हैं. हालांकि, इस बारे में विभाग ने विस्तार से जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है.