बेतियाः नप के स्थायी व अनुबंध कर्मचारी आमने-सामने हो गये. दोनों कर्मचारियों के गुटों द्वारा बैठक बुला कर एक-दूसरे की पोल खोलने का काम शुरू कर दिया है. जहां स्थायी कर्मचारियों ने अनुबंध पर बहाल संजीव, विजय, युवराज, आदित्य, रमण, श्याम कुमार सिन्हा आदि की जांच कर सेवा मुक्त करने की मांग की. वहीं नप में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाने की बात कही.
स्थायी कर्मचारियों का आरोप है कि अनुबंध के कर्मचारी गलत ढंग से कई कार्य करते हैं. अध्यक्ष हरेंद्र पटेल ने कहा कि अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 27 जनवरी से आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान शहर में नुक्कड़ सभा, मशाल जुलूस नगर परिषद कामगार यूनियन के बैनर तले निकाला जायेगा. वहीं अनुबंध कर्मचारी युवराज बहादुर सिंह ने बताया कि स्थायी कर्मचारी राम बालक ठाकुर जिनका उम्र 70 साल है.
स्थापना सहायक को मेल में लेकर जाली प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी का लाभ ले रहे हैं. वहीं स्थायी कर्मचारी गणपत राउत, अशर्फी राउत, छोटे खां कर्मचारी के प्रपत्र ख में छेड़छाड़ किया गया है. इनके भी जन्म प्रमाण पत्र में कई दोष हैं. कर संग्राहक अभय कुमार की स्थायी नियुक्ति गलत तरीके से कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. उनकी सेवा समाप्त कर सरकारी राजस्व की वसूली की कार्रवाई होनी चाहिए. इधर दोनों संघ की तनातनी से नप का माहौल खराब हो रहा है.