रांची: राज्यसभा चुनाव में झामुमो अपना प्रत्याशी देगा. पार्टी के किसी कार्यकर्ता या स्थानीय नेता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जायेगा. मंगलवार को झामुमो कोर कमेटी की बैठक के बाद महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि सरकार में झामुमो सबसे बड़ा घटक दल है, लेकिन तमाम सहयोगी दलों की सहमति से ही उम्मीदवार की घोषणा की जायेगी.
राजद के उम्मीदवार प्रेम चंद्र गुप्ता को समर्थन देने के सवाल पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी किसी स्थानीय व्यक्ति को ही समर्थन देगी. पार्टी का मानना है कि दल के किसी स्थानीय व्यक्ति या कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाये. 27 जनवरी को झामुमो विधायक दल की बैठक होगी.
इसके बाद उम्मीदवार की घोषणा की जायेगी. 28 जनवरी को पार्टी का उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेगा. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी को समर्थन देने के मुद्दे पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति को छोड़ कर किसी को भी समर्थन नहीं दिया जायेगा. श्री नथवाणी अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास आये थे. उन्होंने कहा कि पार्टी हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. लगभग तीन घंटे तक चली कोर कमेटी की बैठक में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन के अलावा पार्टी के विधायक उपस्थित थे.
सर्वसम्मति से उतारा जाये प्रत्याशी
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी का मत है कि राज्यसभा की दो सीटों पर सर्वसम्मति से चुनाव हो. सभी दलों की सहमति से उम्मीदवार उतारना चाहिए, ताकि चुनाव की नौबत नहीं आये. फिलहाल जैसा समीकरण बन रहा है, उससे लगता है कि सत्ता पक्ष का एक ही उम्मीदवार जीत सकता है. फिर भी प्रयास होगा की दोनों सीटों पर जीत दर्ज की जाये.
सीएम से मिले राजेंद्र सुखदेव व अन्नपूर्णा
संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और राजद विधायक दल की नेता और जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को अलग-अलग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने से मिले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनके बीच राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार देने पर विचार विमर्श किया गया. एक उम्मीदवार उतारने पर भी चर्चा हुई.