कटिया पंचायत में जनता दरबार का आयोजन, दो वार्ड में
जयनगर : प्रखंड के कटिया मैदान में पंचायत स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर पंसस राजकुमार गुप्ता ने कहा कि कटिया पंचायत के झलकडीह व मनीडीह वार्ड नंबर दो में एक भी बीपीएल धारी व्यक्ति नहीं है.
चयन कर्ताओं की गड़बड़ी के कारण यहां के लोगों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं हो सका है. उन्होंने अनियमित विद्युत आपूर्ति व मनरेगा के लंबित भुगतान की भी बात उठाई. मौके पर बीडीओ रूद प्रताप ने कहा कि जनता दरबार समस्याओं के समाधान का सुलभ माध्यम है.
इस प्रकार के आयोजन से त्वरित समाधान होता है. उन्होंने कहा कि जिस विभाग की भी शिकायतें आ रही हैं, वहां जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ रुद्र प्रताप ने की व संचालन पंचायत सेवक किसुन यादव ने किया. जनता दरबार में मुख्य रूप से उप प्रमुख अनीता देवी मौजूद थी. इस दौरान ग्रामीणों ने इंदिरा आवास, बीपीएल सूची, मनरेगा का लंबित भुगतान, विद्युत, जन वितरण प्रणाली से संबंधित कई सवाल उठाये.
मौके पर गडगी के ग्रामीण बलदेव यादव ने परसाबाद बाजार के हॉकर पर आरोप लगाया कि वह निर्धारित तिथि पर तेल का वितरण नहीं करता है.
वहीं कई लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही गड़बड़ी की शिकायत की. जनता दरबार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अखौरी शशिकांत, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुज्जफर इस्लाम, मनरेगा बीपीओ राकेश रंजन, सीडीपीओ अंजू कुमारी, पर्यवेक्षिका मीरा कुमारी, सीआई चंद्र किशोर राम, मुखिया महेश राम, पंचायत सेवक रामचंद्र यादव, रोजगार सेवक रघुनंदन दास, प्रभारी कृषि पदाधिकारी अरुण गुप्ता, किशोर यादव, गोल्डी चावला, मुखिया रामचंद्र यादव, पंसस श्रीकांत यादव, उप मुखिया सहदेव यादव, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक देवेंद्र कुमार, सूरज कुमार गुप्ता, महेंद्र राय, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामजी यादव, वार्ड सदस्य मो. राजन, चुनिया खातून, परमजीत कौर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.