महगामा : महगामा थाना के धमरूडीह गांव में आरोप लगाया गया है कि 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही राजाराम यादव ने दुष्कर्म किया. विरोध करने पर लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी. ग्रामीणों के जुटते देख आरोपी भाग गया. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी राजाराम यादव के खिलाफ अपने फर्द बयान में पीड़िता ने कहा गया है कि शाम के वक्त अपनी बहन के साथ पीड़िता सोयी थी. मां अपने रिश्तेदार के घर पथरगामा के बिसाहा गांव गयी थी. मौका पाकर राजाराम घर में घुस आया तथा पीड़िता को डरा-धमका कर दुष्कर्म किया.
शोर सुनकर बगल के कमरे में सोये परिजनों ने विरोध किया. इसपर राजाराम ने उन्हें बेल्ट खोलकर मारने के लिये दौड़ाया. बाद में ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी भाग गया. पीड़िता को मेडिकल के लिये भेजा गया. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
पांच दिनों में दुष्कर्म के दो मामले: महगामा थाने में पिछले पांच दिनों में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज किये गये हैं. दो दिन पूर्व गंगा सागर की महिला के साथ उसके रिश्तेदार राजीव कुमार ने दुष्कर्म किया था. वहीं रविवार को नाबालिग के साथ धमरूडीह में दुष्कर्म किया गया.महगामा थाने में नये थाना प्रभारी अजय तिवारी ने 16 जनवरी को पदभार ग्रहण किया है.