22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता में सुधार नहीं

रमकंडा (गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय में बड़का आहर के पास कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए बन रहे नये भवन निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप है. भवन की लागत ढाई करोड़ है. आरोप है कि मेसर्स सेठ कुमार कंस्ट्रक्शन द्वारा भवन का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है.भवन में चिमनी […]

रमकंडा (गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय में बड़का आहर के पास कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए बन रहे नये भवन निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप है. भवन की लागत ढाई करोड़ है.

आरोप है कि मेसर्स सेठ कुमार कंस्ट्रक्शन द्वारा भवन का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है.भवन में चिमनी भट्ठा की ईंट के बजाय लोकल बंगला भट्ठा की ईंट का प्रयोग हो रहा है. छड़ एवं सीमेंट की गुणवत्ता भी बेहतर नहीं है. इसकी शिकायत मिलने पर बीडीओ सुबोध कुमार, थाना प्रभारी विजयचंद्र चौधरी एवं उप प्रमुख उमेश यादव ने दो बार जांच की. संवेदक को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की चेतावनी दी. बताया गया कि इसके बावजूद संवेदक द्वारा गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया गया.

उपप्रमुख ने कहा कि आश्चर्य है कि दो बार जांच कर निर्माण कार्य में सुधार की चेतावनी के बावजूद बंगला ईंट सहित किसी सामग्री को नहीं बदला गया. जो ईंट प्रयुक्त हुआ है, वह बारिश से गलने जैसा हो गया है.

इस ईंट से बना भवन खतरनाक साबित हो सकता है. उप प्रमुख ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया जाता है, तो वे निर्माण स्थल पर धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें