जमशेदपुर: टाटानगर में रेलवे ने खाली क्वार्टरों को कर्मियों को देने के सिस्टम में बदलाव किया है. अब पहले आओ पहले पाओ का नया सिस्टम लाया है. यहां बता दें कि रेलवे में पहले कर्मियों को 32 अलग-अलग पुल से क्वार्टर आबंटन करने का सिस्टम चला आ रहा था. इसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट के साथ को- ऑडिनेशन करके क्वार्टर केयर कमेटी क्वार्टर आवंटन पर मुहर लगाती थी.
कमेटी में विभागीय हेड के अलावा मान्यता प्राप्त रेल यूनियन यूनियन, एसटी, एससी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होते थे. हालांकि उनके माध्यम से किसी कारणवश रेल क्वार्टर ससमय आबंटन नहीं होने पर वह क्वार्टर जनरल पुल से चला जाता था और उक्त पुल से क्वार्टर लेने के लिए रेलकर्मी को महीनों इंतजार करना पड़ता था.
लेकिन अब रेल प्रशासन ने प्रयोग के तौर पर टाटानगर में पहले आओ और पहले पाओ का नया सिस्टम लाया है. इसके तहत इंजीनियरिंग विभाग में एडीएन-1 आरपी मीणा ने 50 रेलकर्मियों को (19 जनवरी 2014 तक) आवेदन के आधार पर रेल क्वार्टर आवंटित कर दिया है.