15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद है कि हम अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करेंगे : कोहली

हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन शतक बनाने वाले भारतीय टीम के उप कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनके साथी बल्लेबाजों को कल दूसरे वनडे मैच में अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी. कोहली ने अपना 18वां शतक जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारत यह मैच […]

हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन शतक बनाने वाले भारतीय टीम के उप कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनके साथी बल्लेबाजों को कल दूसरे वनडे मैच में अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी. कोहली ने अपना 18वां शतक जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारत यह मैच 24 रन से हार गया.

कोहली ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, यदि हम जीत दर्ज करते तो अच्छा रहता लेकिन यह हमारे लिये सकारात्मक शुरुआत है. हम आगे अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करेंगे. मैं पिछले मैच में अपनी बल्लेबाजी से अच्छा महसूस कर रहा हूं.

अच्छी बात यह है कि हमें तैयारी के लिये समय मिला इसलिए मानसिक तौर पर मैं तैयार था. उन्होंने कहा, श्रृंखला से पहले हमने लगभग पांच दिन तक अभ्यास किया और इससे वास्तव में मुझे रणनीति तैयार करने, परिस्थितियों के हिसाब से खेलने में मदद मिली. मुझे उनकी गेंदबाजी को समझने का पर्याप्त समय मिला और यह अच्छा अहसास है कि मैं अपनी रणनीति के अनुसार चलने में सफल रहा. कोहली का लक्ष्य का पीछा करते हुए यह 12वां शतक है. इनमें से पिछले 11 अवसरों पर टीम को जीत मिली.

उन्होंने कहा, लक्ष्य का पीछा करते हुए आप जानते हैं कि कितने रन बनाने हैं और इसे मैं हमेशा सकारात्मक तौर पर लेता हूं. इससे मैं स्थिति का आकलन कर सकता हूं और यह तय कर सकता हूं कि पारी के किसी मोड़ पर मुझे कितने रन बनाने की जरुरत है. मेरा मानना है जब आपके सामने लक्ष्य हो तो उसे हासिल करना आसान होता है.

कोहली ने कहा, मैं इसे अलग तरह से देखता हूं और इससे मैं अपनी रणनीति को अच्छी तरह से लागू करने के लिये सही मानसिकता में होता हूं. यही वजह है कि मैं बाद में खेलना और स्कोर की गणना करना पसंद करता हूं.

भले ही कोहली अपने प्रदर्शन से संतुष्ट है लेकिन वह चाहते हैं कि उनका शतक जीत के काम आए. उन्होंने कहा, यदि आपकी टीम जीत जाती है तो यह विशेष बन जाता है. मेरा हमेशा यही लक्ष्य रहता है.पिछले वनडे में वह ऐसा करने में नाकाम रहे क्योंकि उनकी 123 रन की पारी के बाद दूसरा बड़ा स्कोर 40 रन था जो कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बनाया था. शीर्ष और मध्यक्रम नहीं चल पाया और चार बल्लेबाज शार्ट गेंदों पर आउट हुए जो कि न्यूजीलैंड की रणनीति का हिस्सा था.

कोहली ने न्यूजीलैंड की रणनीति के बारे में कहा, यह किसी भी टीम की निजी पसंद है कि वह हमारे खिलाफ कैसी रणनीति के साथ उतरना चाहती है. मैं समझता हूं कि अधिकतर टीमों ने उछाल वाली गेंदों से हमें आउट करने की कोशिश की लेकिन पिछले लंबे समय से जैसे कि मैंने देखा ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते आपको इस तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिए और इस तरह की गेंदों का सामना करने के लिये पूरी तरह फिट होना चाहिए. यहां पर आपकी फिटनेस भी मायने रखती है.

कोहली ने कहा कि केवल फिट बल्लेबाज ही शार्ट पिच गेंदों का जवाब दे सकते हैं. उन्होंने कहा, यदि आप पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो फिर हो सकता है कि आपके पास 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से की गयी गेंद को खेलने के लिये रिफलैक्स नहीं हो. इससे आपकी कमजोरी का खुलासा हो सकता है. हमें हर तरह की गेंद का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें