जमशेदपुर: जिले में 27 जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट स्कीम( इएफएमएस) चालू की जायेगी. इसके तहत मनरेगा जॉब कार्डधारियों के खाते में सीधे मजदूरी की राशि चली जायेगी. इसके लिए एसबीआइ बिष्टुपुर का नोडल बैंक के रूप में चयन किया गया है.
प्रदेश मुख्यालय से मनरेगा की राशि सीधे नोडल बैंक में आयेगी. बीडीओ फंड ट्रांसफर ऑर्डर जारी करेंगे. जिसके आधार पर जॉब कार्डधारी के खाते में राशि बैंक से ट्रांसफर कर दी जायेगी. 27 से इएफएमएस स्कीम को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 50 प्रतिशत से ज्यादा जॉब कार्डधारी का एकाउंट फ्रिजिंग हो चुका है. जिस जिले में 50 प्रतिशत से ज्यादा एकाउंट फ्रिजिंग हो चुका है, वहां स्कीम लागू किया जाना है.
जिले में मात्र 25 प्रतिशत जॉब कार्डधारी का खाता बैंक में है. 75 प्रतिशत का खाता पोस्ट ऑफिस में है. पोस्ट ऑफिस से ऑन लाइन भुगतान और बिष्टुपुर मुख्य डाक घर को नोडल पोस्ट ऑफिस बनाने की तैयारी की जा रही है, हालांकि प्रखंडों के उप डाक घर कंप्यूटर से लैस नहीं होने से परेशानी आ रही है.