रांची: सिकनी कोलियरी से कोयला उत्खनन का मामला लातेहार डीसी की वजह से लंबित हो गया है. 20 जनवरी से कोयला उत्खनन कार्य आरंभ होना था, पर अब तक माइनिंग लीज एक्सीक्यूशन एग्रीमेंट पर साइन नहीं हो सका है. इस एग्रीमेंट पर लातेहार के उपायुक्त और जेएसएमडीसी को हस्ताक्षर करना है. इसके बाद ही उत्खनन कार्य हो सकेगा.
क्यों है लंबित
लातेहार की निवर्तमान डीसी आराधना पटनायक की प्रोन्नति एक जनवरी को ही सचिव रैंक पर हो गयी है. यानी उसी दिन से वह डीसी के प्रभार में थीं. 13 जनवरी को उनका स्थानांतरण कर दिया गया, पर उनकी जगह किसी नये डीसी की पोस्टिंग नहीं की गयी.
निवर्तमान डीसी तबादला हो जाने की वजह से एग्रीमेंट पर साइन नहीं कर रही हैं. परिणामस्वरूप सिकनी से कोयला उत्खनन नहीं हो रहा है. जेएसएमडीसी के सूत्रों की मानें, तो सारी तैयारी हो चुकी है. केवल एग्रीमेंट की औपचारिकता शेष है. जिस दिन साइन हो जायेगा, उसके अगले दिन से उत्खनन आरंभ हो जायेगा.
लातेहार में नये डीसी की पोस्टिंग का इंतजार है. एग्रीमेंट की प्रक्रिया होनी है. नये डीसी आते ही एग्रीमेंट पर साइन करेंगे और कोयला उत्खनन शुरू हो जायेगा.
अरुण, खान सचिव, झारखंड