आरा/ शाहपुर. पूर्व के विवाद को लेकर शाहपुर छोटकी मठिया के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इस घटना के बाद कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी सनमन शाह के 22 वर्षीय पुत्र सुमन साह शाम के वक्त शाहपुर चौपाल छोटी मठिया के समीप खड़ा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी. गोली सर में लगने से सुमन की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
सूचना मिलते ही एसपी घटना स्थल पर पहुंच एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया. वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पूर्व से चला आ रहा विवाद प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.