जामताड़ा : उपायुक्त कार्यालय में जिला स्थापना समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंद्रशेखर ने किया. मौके पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में चौकीदार नियुक्ति को लेकर कुल 21 मामले आये. जिसमें से 15 मामलों पर चर्चा हुई व 12 मामलों में सुनवाई की गई.
लंबित 15 मामलों में उपायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि आठ मामलों में सरकार की मार्गदर्शन के उपरांत ही फैसला लिया जायेगा. जबकि चार मामलों में आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से कम रहने के कारण लंबित रह गया. वहीं दो मामलों में सर्टिफिकेट दूसरे राज्य का होने के कारण लंबित कर दिया गया.
मामले में सर्टिफिकेट की जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, समाज कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता, जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद, सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता अंबुज कुमार पांडे, सिविल सजर्न डॉ बीके साहा सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.