चाईबासा : इंजीनियरिंग के छात्रों ने इससे पूर्व पूर्व नौ जनवरी को विश्वविद्यालय में देर रात तक प्रदर्शन व तालाबंदी करते हुए आठ कर्मचारियों को घंटों बंधक बनाये रखा था. तब केयू प्रशासन द्वारा 20 जनवरी को बैठक कर छात्रों की मांगों पर अंतिम निर्णय लेने की बात कही गयी थी.
इसके बाद इंजीनियरिंग के छात्र बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे थे. उन्हें उम्मीद थी कि आज उनकी मांगों पर कोई हल निकलेगा. लेकिन इंजीनियरिंग छात्रों की मांगों पर विचार के लिये केयू प्रबंधन द्वारा आज कोई बैठक ही नहीं निर्धारित की गयी थी. इस सूचना के बाद छात्र-छात्राएं फिर से आंदोलित हो गये और धरना देकर बैठ गये. देर शाम तक धरना जारी था.