12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा तट पर अग्नि चार का सफल परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा) : भारत ने आज ओडिशा तट से सफलतापूर्वक अपनी परमाणु क्षमता संपन्न सामरिक मिसाइल अग्नि चार का परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता करीब चार हजार किलोमीटर है.एकीकृत परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. मिसाइल ने अपनी पूरी रेंज की दूरी तय की. रक्षा सूत्रों ने बताया […]

बालेश्वर (ओडिशा) : भारत ने आज ओडिशा तट से सफलतापूर्वक अपनी परमाणु क्षमता संपन्न सामरिक मिसाइल अग्नि चार का परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता करीब चार हजार किलोमीटर है.एकीकृत परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. मिसाइल ने अपनी पूरी रेंज की दूरी तय की.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण व्हीलर आयलैंड पर आईटीआर के परिसर नंबर चार से किया गया.रक्षा सूत्रों के अनुसार परीक्षण के बाद इसे सेना में शामिल किया जाएगा.गौरतलब हो कि 20 मीटर लंबी मिसाइल का वजन 17 टन के आसपास है. दुनिया में अपनी तरह की पहली मिसाइल मानी जाने वालीअग्नि चारका पिछला परीक्षण 19 सितंबर, 2012 को इसी सैन्य अड्डे से हुआ था. परीक्षण सफल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें