11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल धरना प्रदर्शन : चार मेट्रो स्टेशन बंद

नयी दिल्ली : ड्यूटी में कथित लापरवाही के कारण दिल्ली पुलिस के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक नार्थ ब्लॉक के निकट के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, नार्थ ब्लॉक […]

नयी दिल्ली : ड्यूटी में कथित लापरवाही के कारण दिल्ली पुलिस के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक नार्थ ब्लॉक के निकट के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.

डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, नार्थ ब्लॉक में आप द्वारा धरना दिए जाने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के परामर्श के तहत पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन सुबह के 9 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेंगे. प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय सचिवालय में इंटरचेंज की सुविधा रहेगी और पहचान पत्र की जांच के बाद केंद्रीय सचिवालय से सरकारी कर्मचारियों को बाहर निकलने दिया जाएगा.

ड्यूटी में कथित लापरवाही के कारण दिल्ली पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के कार्यालय के बाहर धरना देने वाली है.

कैबिनेट सहयोगियों मनीष सिसौदिया, सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के साथ केजरीवाल ने शुक्रवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से भेंट की और आज सुबह 10 बजे तक दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की और ऐसा नहीं होने पर उन्होंने गृह मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें