पेटरवार : पेटरवार रामगढ़ मुख्य-पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो मोड़ के पास रविवार की शाम दो बाइकों में भिड़ंत हो गयी. इससे तीन लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भरती कराया गया.
बताया जाता है नावाडीह थाना क्षेत्र के कंजकिरो ग्राम निवासी गणोश रजवार अपनी टीवीएस बाइक (जेएच08यू0912) पर सवार होकर अपनी ससुराल गोला थाना क्षेत्र के मोहनबेड़ा से आ रहा था.
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या (जेएच 02बी 1736) से टक्कर हो गयी. इसपर गोला थाना क्षेत्र के बूटगोड़वा ग्राम निवासी धनेश्वर प्रजापति, प्रकाश प्रजाति सवार थे. पेटरवार पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है. धनेश्वर प्रजापति की स्थिति नाजुक बनी हुई है.