सिलीगुड़ी : मारवाड़ी युवा मंच के 30 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को वर्धवान रोड स्थित मायुम के कार्यालय में जनसेवा मूलक कार्य आयोजित किये गये. इस अवसर पर पार्षद काजल सरकार और अमरनाथ सिंह उपस्थित थें. उन्होंने कहा कि समाज को अग्रसर करने में मायुम की अग्रणी भूमिका है.
शाखा सचिव नितिन गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 27, नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर में 77, मधुमेह जांच शिविर में 81 तथा दंत जांच शिविर में 32 लोग लाभान्वित हुये. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष उमेश गर्ग, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, महेश डालमिया, अमित राठी, परमेश्वर केजरीवाल, पवन राठी, अंकुश अग्रवाल सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.