14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरे रंग में सजा बिहार का शहर भभुआ

बिहार: जिस तरह से राजस्थान अपनी गुलाबी नगरी जयपुर के लिए प्रसिद्ध है, इसी तरह बिहार के भभुआ कस्बे को हरे-भरे वातावरण के अनुरुप हरे रंग में सजाया गया है. कैमूर के जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सिंह ने इस विचार पर काम किया. उनके मुताबिक भबुआ शहर की इमारतों को हरे रंग से रंगने की […]

बिहार: जिस तरह से राजस्थान अपनी गुलाबी नगरी जयपुर के लिए प्रसिद्ध है, इसी तरह बिहार के भभुआ कस्बे को हरे-भरे वातावरण के अनुरुप हरे रंग में सजाया गया है. कैमूर के जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सिंह ने इस विचार पर काम किया. उनके मुताबिक भबुआ शहर की इमारतों को हरे रंग से रंगने की पहल पिछली दिवाली पर की गयी थी और इस हफ्ते इस काम को पूरा कर लिया गया. इस कवायद के तहत नागरिकों ने खुद अपने घरों को हरे रंग से पुतवाया.

जिला प्रशासन की सभी इमारतों को जहां हरा रंगा गया है वहीं पुलिस थानों समेत अन्य विभागों से भी ऐसा करने के लिए अनुरोध किया गया है. सिंह ने बताया कि एक समय कचरे और धूल से पटे हुए शहर के अनेक बाग-बगीचों का भी सौंदर्यीकरण किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मौके पर शुक्रवार को यहां एक समारोह का आयोजन किया गया और हरी टोपी पहने बच्चों ने आतिशबाजी छोड़ी तथा हरे गुब्बारे आसमान में छोड़े. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी से प्रभावित थे और उन्होंने स्थानीय लोगों को कुछ इस तरह का करने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा, हरा रंग सुकून देता है और शांति तथा भाइचारे का भी संदेश देता है. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस पहल से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के नजदीक स्थित इस शहर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.उन्होंने बताया कि लोग पहले से ही बड़ी संख्या में महा मुंदेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं और हरा भबुआ और अधिक लोगों को यहां आने के लिए प्रेरित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें