देवघर: चापाकल पर पानी लेने के दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी गांव में हुई खूनी संघर्ष में एक परिवार की एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. परिजनों ने विमल चौधरी, रोशन चौधरी व चिंता देवी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया है.
डॉक्टर ने तीनों के प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है.
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. पुलिस को दिये बयान में विमल चौधरी ने बताया कि वे चापाकल पर पानी भर रहे थे. उसी दौरान पड़ोस की एक महिला ने गाली-गलौज करते हुए पानी गिरा दिया. अचानक उनके घर के कई लोग पहुंचे और तरछेवा छूरा व रड से मार कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.