मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन (पीजीडीसीए) के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 20 फरवरी से 07 मार्च के बीच होगी. प्रथम सेमेस्टर की प्रथम, द्वितीय व तृतीय पेपर की परीक्षा क्रमश: 20, 24 व 28 फरवरी को होगी. वहीं, द्वितीय सेमेस्टर के चतुर्थ व पंचम पेपर की परीक्षा क्रमश: 21 व 25 फरवरी को होगी.प्रथम सेमेस्टर के छठे व सातवें पेपर की प्रायोगिक परीक्षा चार व पांच मार्च व द्वितीय सेमेस्टर के आठवें व नौवें पेपर की प्रायोगिक परीक्षा छह व सात मार्च को होगी.
सभी परीक्षाओं के लिए विवि परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से बारह बजे तक होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने दी.
एमसीए की परीक्षाएं 20 से
परीक्षा विभाग ने शनिवार को ही एमसीए प्रथम से छठे सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया. थ्योरी परीक्षा छह फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित होगी. प्रायोगिक परीक्षा 27 जनवरी से 12 मार्च तक होगी. आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं 20 से 29 जनवरी के बीच होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने दी.