देवघर: स्वामी विवेकानंद के 151 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान जिला एथलेटिक्स संघ के सौजन्य से युवा संकल्प पखवारा पर 20 जनवरी को केके स्टेडियम से सुबह 9:30 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा.
यह स्टेडियम से शुरू होकर टावर चौक, बिजली ऑफिस, हदहदिया पुल होते हुए तिवारी चौक स्थित स्वामी विवेकानंद जी के स्मारक के पास समापन किया जायेगा. इस संबंध में वेलफेयर फाउंडेशन देवघर इकाई के संयोजक आशीष झा ने बताया कि बालक -बालिका दो वर्गो के प्रथम, द्वितीय व तृतीय को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभागियों के लिये रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
इच्छुक धावक केके स्टेडियम में रविवार शाम चार बजे से छह बजे व सोमवार सुबह छह बजे से आठ बजे तक पंजीयन करा सकते हैं. वहां पंजीयन कमेटी के मिंटू सिंह, श्याम झा, संजय चटर्जी, नवीन शर्मा, प्रशांत चक्रवर्ती, सूर्यदेव कुमार, राहुल कुमार, संदीप सौरभ, अभय गुप्ता, परवेज शेख आदि मौजूद रहेंगे. आयोजन को सफल बनाने में सुरेशानंद झा, आजाद पाठक, संजय मालवीय, संदीप मुखर्जी, कमल झा, बाबू सोना श्रृंगारी, महेश प्रसाद राय, सोना सिन्हा, बॉबी जजवाड़े, टुनु खवाड़े, कुमार गौरव आदि जुटे हैं.