सीपीआइ ने किया था बिहार बंद का आह्वान
कई लोगों ने दी गिरफ्तारी
बंद रही शहर की सभी दुकानें
खगड़िया: जिले में शनिवार को बिजली के मुद्दे को लेकर आहूत सीपीआइ का बंद असरदार रहा. सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ता अलग- अलग टोली में शहर को बंद कराते नजर आये. सीपीआइ के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जहां एनएच 31 जाम कर दिया. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रभा शंकर सिंह शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराते नजर आये. बंद का व्यवसायियों ने भी मौन समर्थन किया. व्यवसायियों ने अपनी- अपनी दुकानें दोपहर के दो बजे तक बंद रखी. वहीं एनएच पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बिहार में कुछ भी नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि आज भी जिले के कई ऐसे गांव हैं, जहां पोल है तो तार नहीं. बिजली के मुद्दे को लेकर उनकी पार्टी मुखर है. आने वाले समय में इस आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा. मौके पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
परबत्ता प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय के अगुवानी -महेशखूंट मुख्य सड़क पर परबत्ता थाना के सामने जाम कर दिया. ज्ञात हो कि बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ विभिन्न गड़बड़ियों के विरुद्ध पार्टी द्वारा बंद का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीपीआइ के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने कहा कि आज भी बिहार के हर गांव में बिजली पहुंचाने का राज्य व केंद्र सरकार का संकल्प अधूरा है. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत सभी गांवों को बिजली दो, बिजली का निजी करण बंद किया आदि की मांग को लेकर बंद किया गया. मौके पर पार्टी के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, विपिन चंद्र मिश्र, उदय कांत सिंह, नवीन चौधरी, गणोश पंडित, वकील शर्मा, सुंदरवती देवी, सीता देवी, सुबोध आदि मौजूद थे.
लोगों को हुई परेशानी
चौथम प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में सीपीआइ की बिजली के मुद्दे को लेकर आहूत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला.
पार्टी के कार्यकर्ता एनएच 107 को करूआमोड़ के समीप जाम कर दिया. जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर पूर्व प्रमुख महेंद्र महीप, गुनेश्वर प्रसाद, फुलेंद्र मिश्र, दिलीप प्रसाद आदि मौजूद थे.