रफीगंज (औरंगाबाद) : शहर के पोस्ट ऑफिस गली मुहल्ला में उधार पैसे मांगने पर मारपीट की. इसमें मुरारी कुमार गुप्ता घायल हो गये. घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में कराया गया.
घायल के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें महेंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, छोटू कुमार को आरोपित बनाया गया है.थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि उधार पैसे मांगने को लेकर मारपीट की. मामले की छानबीन की जा रही है.