भागलपुर: छात्र अंशुराज के मौत मामले में पुलिस पर पथराव को लेकर जेल में बंद दो छात्र करण कुमार और नीलमणि कुमार को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने गुरुवार को जमानत दे दी.
अदालत में करण कुमार के जमानत आवेदन 36/2014 पर अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्र और नीलमणि कुमार के जमानत आवेदन 14/14 पर अधिवक्ता प्रकाश घोष थे. करण कुमार मधेपुरा के चौसा गांव का रहने वाला है. वहीं नीलमणि कुमार बांका का निवासी है. अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्र ने कहा कि शनिवार को करण का बेल बांड भरा जायेगा.
दोनों छात्रों के शनिवार को जेल से रिहा होने की संभावना है. अपने बेटे करण की रिहाई के लिए मां सीता देवी ने 15 जनवरी को डीआइजी से गुहार लगायी थी. करण की जमानत को लेकर गुरुवार को उनके ससुर जितेंद्र यादव, ममेरा भाई अमर कुमार, भाई नूनू लाल कुमार यादव, जीजा अवधेश यादव, संजय यादव उपस्थित थे.