बर्लिन : जर्मनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अमेरिकी खुफिया एजेंसी द्वारा की जाने वाली जासूसी पर रोक लगाने के वादे का स्वागत करते हुए कहा कि जर्मनी की धरती पर देश के कानून का सम्मान किया जाना चाहिए.
जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टीफेन सइबर्ट ने कल कहा, ‘‘जर्मनी में बहुत सारे लोग अपनी निजी सूचनाओं की सुरक्षा के बारे में एनएसए :राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी: की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियों को लेकर चिंतित हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस संदर्भ में :जर्मन: सरकार सैद्धांतिक रुप से इस बात का स्वागत करती है कि गैर अमेरिकियों समेत लोगों के आंकड़ों की सुरक्षा एवं अधिकारों की भविष्य में बेहतर सुरक्षा होगी.’’ सइबर्ट ने कहा कि सरकार यही चाहती है कि जर्मन धरती पर विशेषकर हमारे सबसे करीबी सहयोगी एवं मित्र हमारे कानून का सम्मान करें. प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि मित्र देशों की खुफिया एजेंसियों के बीच सहयोग ‘‘जनहित’’ में है और जर्मन सरकार अब अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का ‘‘गहराई से विश्लेषण’’ करेगी.
गौरतलब है कि ओबामा ने कल वादा किया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी अमेरिका के सबसे करीबी मित्र देशों के नेताओं की नियमित जासूसी नहीं करेगी. जर्मनी एनएसए द्वारा चासंलर एंजेला मर्केल के मोबाइल फोन पर होने वाली बातचीत समेत बड़े पैमाने पर की गयी जासूसी के खुलासे के बाद से खासा नाराज है.