17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिप्रसे के पांच अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी

पटना: राज्य सरकार ने भागलपुर के अपर समाहर्ता विभागीय जांच डा श्यामल कुमार पाठक को अपर समाहर्ता की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी है. पूर्णिया के अपर समाहर्ता विभागीय जांच राजेंद्र राम व समस्तीपुर के अपर समाहर्ता केशव कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. प्रतीक्षा में चल रहे नरेंद्र प्रसाद मंडल […]

पटना: राज्य सरकार ने भागलपुर के अपर समाहर्ता विभागीय जांच डा श्यामल कुमार पाठक को अपर समाहर्ता की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी है. पूर्णिया के अपर समाहर्ता विभागीय जांच राजेंद्र राम व समस्तीपुर के अपर समाहर्ता केशव कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.

प्रतीक्षा में चल रहे नरेंद्र प्रसाद मंडल को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग का संयुक्त सचिव व पदस्थापन की प्रतीक्षा में ही चल रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह को पीएचइडी में ओएसडी बनाया गया है. इधर भारतीय प्रशासनिक सेवा के आधे दर्जन अधिकारियों को लाल बहादुर प्रशासनिक प्रशिक्षण एकेडमी में प्रवेशकालीन प्रशिक्षण के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है.

अधिकारियों में वित्त विभाग के विशेष सचिव खुर्शीद अहमद, निदेशक भू अजर्न देवेंद्र कुमार वर्मा, सामाजिक सुरक्षा के निदेशक कौशल किशोर वर्मा, खान एवं भूतत्व विभाग के अपर सचिव घनश्याम प्रसाद दफ्तुआर , ग्रामीण विकास के अपर सचिव मिथिलेश कुमार सिंह व निदेशक खाद्य प्रसंस्करण अरुण कुमार सिंह हैं. प्रशिक्षण तीन मार्च 2014 से लेकर 25 अप्रैल 2014 तक होगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें