नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज रात केंद्रीय मंत्री शशि थरुर से बात की और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर शोक प्रकट किया.राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने थरुर को फोन किया और अपनी संवेदना प्रकट की.सुनंदा पुष्कर की आज दक्षिणी दिल्ली के एक पांचसितारा होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.
वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल रात केंद्रीय मंत्री शशि थरुर से बात की और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर संवेदना जतायी. सिंह ने थरुर से कहा, आपको जो आघात पहुंचा है, मैं उससे बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में भगवान आपको हौसला दे.
अपने पति एवं केंद्रीय मंत्री शशि थरुर और एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार के बीच कथित विवाहेत्तर संबंधों से दुखी सुनंदा पुष्कर कल यहां एक पांचसितारा होटल में मृत पायी गयीं. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.
महिला उद्यमी 52 वर्षीय सुनंदा रहस्यमय परिस्थतियों में दक्षिणी दिल्ली के लीला पैलेस होटल में मृत पयी गयीं. उनका अगस्त 2010 में थरुर के साथ विवाह हुआ था. शीर्ष पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.