13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में व्यवसायी की पिटाई

बेतिया/योगापट्टीः नवलपुर थाना में चोरी के मामले में पकड़े गये एक युवक के बयान पर एक दवा व एक किराना व्यवसायी को पूछताछ के लिये थाने लाया गया. थाने में वृद्ध किराना व्यवसायी हरिहर साह की पिटाई से हालत बिगड़ गयी. इसकी सूचना परिवार वालों को गुरुवार की देर रात्रि में मिली. परिवार वालों ने […]

बेतिया/योगापट्टीः नवलपुर थाना में चोरी के मामले में पकड़े गये एक युवक के बयान पर एक दवा व एक किराना व्यवसायी को पूछताछ के लिये थाने लाया गया. थाने में वृद्ध किराना व्यवसायी हरिहर साह की पिटाई से हालत बिगड़ गयी. इसकी सूचना परिवार वालों को गुरुवार की देर रात्रि में मिली. परिवार वालों ने उन्हें निजी अस्पताल में भरती कराया. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीण व व्यवसायियों को मिली लोग आक्रोशित हो गये.

शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीण व व्यवसायियों ने थाने का घेराव शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने का घेराव किया. उसके बाद मामले का हल नहीं होने पर योगापट्टी नवलपुर मुख्य पथ पर आग जला कर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. नवलपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने काफी देर तक आक्रोशितों को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पिटाई का मामला गलत है. इसे राजनीति न बनाये. लेकिन लोग हंगामा करते रहे. सूचना मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद सह जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू राव भी पहुंच गये. आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया.

क्या है मामला

गुरुवार की दोपहर नवलपुर बाजार स्थित एक खाद दुकान में 65 हजार रुपये की चोरी हुई. घटना में स्थानीय लोगों के सहयोग से एक युवक को पकड़ा गया, जो बरवा शेख गांव के रामायण लाल का पुत्र दिवाकर प्रसाद है. पूछताछ में उसने दवा व्यवसायी शिवशंकर प्रसाद गुप्ता और किराना व्यवसायी हरिहर साह का नाम बताया. पुलिस दोनों लोगों को पकड़ कर थाने लायी. यहां पूछताछ में हरिहर साह के साथ सख्ती बरती गयी. इससे उनकी हालत खराब हो गयी. इसकी सूचना जब गांव वालों को मिली तो इस पर लोगों ने हंगामा किया.

थाने में व्यवसायी की पिटाई की जांच की जायेगी. इसके बाद दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

रामानंद कौशल, एसडीपीओ बेतिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें