बेतियाः सरकारी मोबाइल बंद रखने व मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के मामले में मझौलिया सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगी गयी है. डीडीसी जवाहर प्रसाद ने यह कार्रवाई की है. बताया है कि लगातार कई दिनों से उनका विभागीय मोबाइल भी बंद है. उसके बाद उनके कार्यालय का भौतिक सत्यापन कराया गया तो पाया गया कि वे कार्यालय से भी अनुपस्थित है.
आधा दर्जन केंद्र मिले बंद, स्पष्टीकरण
बैरिया प्रखंड के बैजुआ पंचायत में आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नहीं होने के मामले में बैरिया सीडीपीओ फंस गयी है. डीपीओ ने इस मामले में बैरिया सीडीपीओ को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है. बताया जाता है कि 28 दिसंबर को डीडीसी उक्त पंचायत की जांच किये थे . जिसमें केंद्र संख्या 156,157,158,159 व 160 का कोई साक्ष्य नहीं मिला था. जबकि उक्त केंद्रों पर पोषाहार व अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा था.