सुपर मॉडल केट मॉस ने अपना 40वां जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाया.कान्टेक्ट म्युजिक के अनुसार एक बच्चे की मां मॉस ने अपना जन्मदिन ब्रिटिश वजिर्न द्वीप स्थित रिचार्ड ब्रेन्सन के निजी द्वीप नेकर में मनाया.
उनके सहायकों को 16 जनवरी को स्टार माडल के लिए तोहफों को स्वीकार करते हुए देखा गया जिसे उनके लौटने पर खोला जाएगा. मॉस अपने करीबी दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं.