कोलकाता: उत्तर बंगाल में मिनी सचिवालय बन कर तैयार है, बस अब इसका उदघाटन करना बाकी है. इस मिनी सचिवालय का नाम उत्तर कन्या रखा गया है. यह जानकारी गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के माध्यम से दी है.
छह जिलों के कामकाज पर नजर
उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को उत्तर बंगाल उत्सव का उदघाटन करने से पहले वह उत्तर कन्या का उदघाटन करेंगी. इस संबंध में राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने बताया कि उत्तर बंगाल के छह जिलों के कार्यो की देख रेख इस मिनी सचिवालय के माध्यम से की जायेगी. यहां पर उत्तर बंगाल विकास विभाग के साथ ही करीब राज्य के 20 महत्वपूर्ण विभागों का कार्यालय होगा.
मुख्यमंत्री 20 जनवरी को अपने पांच दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जा रही हैं. वह 24 जनवरी को कोलकाता वापस लौटेंगी. 22 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रॉय विला का उदघाटन करेंगी. 23 जनवरी को वह दाजिर्लिंग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.