15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं दी जा रही पैनल लिस्ट

प्रखंड प्रमुख ने डीएम से की बीडीओ की मनमानी की शिकायत खगड़िया: अलौली प्रखंड में शिक्षक नियोजन व स्थानांतरण में काफी अनियमितता बरती गयी है. नियोजन व स्थानांतरण में प्रखंड प्रमुख की कोई आवश्यकता नहीं समझी जा रही है. पैनल लिस्ट मांगने पर भी नहीं दी जा रही है. प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक व […]

प्रखंड प्रमुख ने डीएम से की बीडीओ की मनमानी की शिकायत

खगड़िया: अलौली प्रखंड में शिक्षक नियोजन व स्थानांतरण में काफी अनियमितता बरती गयी है. नियोजन व स्थानांतरण में प्रखंड प्रमुख की कोई आवश्यकता नहीं समझी जा रही है. पैनल लिस्ट मांगने पर भी नहीं दी जा रही है. प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं से काम कराये जा रहे हैं. इससे विद्यालयों में पढ़ाई बाधित हो रही है. ये सभी आरोप अलौली की प्रखंड प्रमुख देवी गंगा ने बीडीओ पर लगाते हुए डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को आवेदन दिया. डीएम संजय कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलआरडीसी को जांच का निर्देश दिया है.

वहीं सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों ने डीएम को आवेदन देकर कहा कि हम लोगों को सिर्फ साइकिल योजना की राशि देकर सभी सूची पर हस्ताक्षर करा लिया गया है. छात्रवृत्ति की राशि के लिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए प्रति विद्यार्थी सौ रुपये लिये जा रहे हैं. वहीं मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर की छात्रओं ने वर्ष 2012-13 की अष्टम वर्ग की छात्रवृत्ति नहीं दिये जाने की शिकायत की. तेलौंछ पंचायत के कई लोगों ने स्वीकृत ऋण में बैंक मैनेजर व बिचौलिये द्वारा राशि कटौती कर देने का आरोप लगाया. मौके पर डीडीसी सुरेश चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता अनुज कुमार, उमेश भारती, मो उमेर, गौतम पासवान, एसडीओ एसके अशोक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें